वाराणसी में कोरोना संक्रमण से अब तक तकरीबन 72,477 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से यहां लगभग 700 लोगों की जान भी गई है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है लेकिन प्रधानमंत्री ने यहां का एक भी बार कोरोना काल में दौरा नहीं किया बल्कि वे अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में व्यस्त रहे, ऐसे में वाराणसी के लोग प्रधानमंत्री से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।